(राजन बाजपेयी की रिपोर्ट) 20-01-2020 पाली(हरदोई)नगर के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर तैनात स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों में उस समय हड़बड़ी मची देखी गई।जब एसडीएम सवायजपुर कपिल देव यादव ने अचानक अस्पताल पहुंचकर वहां की हकीकत देखी।जहां पर अस्पताल के प्रभारी ही श्री यादव के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान नदारद मिले।आनन फानन में अस्पताल में मौजूद सभी डॉक्टर मरीज़ों की सेवा भाव में पूरी जी जान से जुट गए।मरीज़ों को दवा वितरण भी तत्काल प्रभाव से ठीक ठाक ढंग से होने लगा।
इसी बात को गम्भीरता से लेते हुए श्री यादव ने बारीकी से निरीक्षण शुरू किया।जहां उन्हें एक कर्मचारी गैरहाजिर मिला। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आनंद शुक्ला भी मौके पर नहीं मिले। बाद में पता चला कि प्रभारी चिकित्साधिकारी विभागीय बैठक में हरदोई गए हुए थे। हुआ यह कि एसडीएम सवायजपुर श्री यादव ने सोमवार को दोपहर के समय पाली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एडीएम ने उपस्थित पंजिका को बड़ी बारीकी से खगांला। जिसमें एक स्वास्थ्य कर्मी डीईओ शिवेन्द्र प्रताप सिंह अनुपस्थिति पंजिका में अनुपस्थित पाये गये।
जिनके संबंध में उप जिलाधिकारी द्वारा आख्या उन्होंने संबंधित उच्चाधिकारियों को भेज दी।साथ ही एचएस रामकिशोर मिश्रा, प्रधान लिपिक अनुपम गौतम, बीएचडब्ल्यू साधना पाण्डेय मूवमेंट रजिस्टर पर बिना उपस्थिति दर्ज कर क्षेत्र में चले गये।जिस पर उपजिलाधिकारी ने तीनों कर्मचारियों के संबंध में मूवमेंट रजिस्टर पर अपनी टिप्पणी अंकित की।इसके बाद वार्डो में भर्ती मरीजों से पूछताछ कर दवाओं और संसाधनों के बाबत जानकारी ली। उन्होंने दवा स्टोर रूम व ओपीडी के अलावा वार्डों में जाकर व्यवस्थाएं देखी। वार्ड में भर्ती मरीजों से अस्पताल में मिल रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। एसडीएम ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों को सुविधाएं मिलने पर संतोष जताया।ओपीडी में कुछ दवाओं जैसे ARB इंजेक्शन, अमोक्सिसलिन टेबलेट आदि की उपलब्धता न होने पर उन्होंने उच्चाधिकारियों को अवगत कराने का आश्वासन दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें