(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट) 30/01/2020 जालौन। प्रतापपुरा में विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान प्रधान पर दबंगों द्वारा किए गये हमले को लेकर प्रधानों एवं ग्राम पंचायत सचिवों में रोष। खंड विकास कार्यालय में धरना प्रदर्शन कर उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर हमलावरों को गिरफ्तार करने की उठाई गई मांग। बुधवार को ग्राम पंचायत प्रतापपुरा में शिकायतों को लेकर जांच करने पहुंची जिला स्तरीय टीम द्वारा प्राथमिक विद्यालय में बिंदुवार समीक्षा ग्रामीणों तथा शिकायतकर्ता राजनारायण पाठक के समक्ष प्रारंभ कर दी।
उसी दौरान प्रधान दीपक श्रीवास्तव सचिव प्रियंका द्वारा विकास कार्य बताना शुरू कर दिया गया जिसमें गौशाला के गेट निर्माण नाली सफाई आदि की भ्रष्टाचार की जांच प्रारंभ की। इतने पर विरोधी दबंगों ने प्रधान तथा सचिवों को गाली गलौज करना शुरू कर दिया। गाली देने से मना करने पर तकरीबन आधा दर्जन से अधिक दबंगों ने मारपीट कर दी। इतना ही नहीं विकास कार्यों की लिस्ट छीनकर फाड़ कर फेंक दी। इसी बात को लेकर ब्लॉक क्षेत्र के 62 ग्राम पंचायत तथा उनमें तैनात ग्राम पंचायत सचिवों ने खंड विकास कार्यालय में धरना प्रदर्शन कर दिया।
प्रधानों तथा सचिवों ने कार्य करें बंद करने को कहा तो वहीं उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर प्रधान के साथ मारपीट करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग भी उठाई। इस दौरान प्रतापपुरा प्रधान दीपक श्रीवास्तव, राम बाबू देवरी, महेंद्र पाल सिंह गिधौसा, जितेंद्र प्रताप सिंह धनोरा कला, जसवंत सारंगपुर, बृज मोहन कैथ, उदयवीर सिंह, गोविंद सिंह कुँअरपुरा, कपूर सिंह हरदोई राजा, संजीव कुमार जगनेवा, ग्राम पंचायत सचिव प्रियंका, मेघा भारद्वाज, वर्षा, किरण रावत, मनीष कुमार, सतीश चंद्र, देवीशरण, प्रवीण कुमार, अमर सिंह, पवन नीता राठौर आदि मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें