Latest News

शनिवार, 25 जनवरी 2020

नगर के कासिम अली खां जनता इण्टर कॉलेज पाली में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया#Public Statement



(राजन बाजपेई की रिपोर्ट) आज 25 जनवरी 2020 को नगर के कासिम अली खां जनता इण्टर कॉलेज पाली में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया

पाली हरदोई, इस उपलक्ष्य में विद्यालय के प्रधानाचार्य मो. फुरकान खां ने समस्त विद्यालय के बच्चों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की जानकारी देते हुए उनसे  01 जनवरी से 25 जनवरी के बीच 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले नवमतदाता युवाओं को मतदाता सूची में अपना नाम शामिल करवाने हेतु जानकारी प्रदान करने की अपील की। स्काउट मास्टर प्रशान्त कुमार"पी.के.", सोनू त्रिवेदी ने भी मतदाता दिवस पर जानकारियां प्रदान की। इस अवसर जयकिशोर, जगरूप, वहीद, श्यामवीर, रऊफ, वहीद, कमल, शहनवाज, मुकीम, अरविंद, देवेंद्र, हसन, मोहसिन, अयूब  आदि समस्त शिक्षकगण व छात्र/छात्राएं उपस्थित रहे।।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision