Latest News

शुक्रवार, 24 जनवरी 2020

जुमे की नमाज सौहार्दपूर्ण सम्पन्न हुई मज्जिदो के आसपास तैनात रही पुलिस#Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज) 24-01-2020 जालौन। नगर में भारी पुलिस बल की उपस्थिति में सभी मस्जिदों में जुमे की नमाज सौहार्दपूर्ण परंपरा के साथ अदा की गई तथा पूरे देश में अमन चैन की दुआ मांगी गयी। शुक्रवार को नगर के तकिया मस्जिद, जामा मस्जिद, मोती मस्जिद, इमाम मस्जिद समेत 11 मस्जिदों में जुमे की नमाज शांतिपूर्ण तरीके से अदा की गई तथा नगर व देश में अमन चैन की दुआ मांगी गई। इस मौके पर उपजिलाधिकारी सुनील कुमार शुक्ला, सी ओ सुबोध गौतम, कोतवाल सुनील कुमार यादव, चौकी प्रभारी संजय दीक्षित समेत भारी पुलिस बल मस्जिदों के आसपास तैनात रहे और गाड़ियां इधर से उधर भ्रमण करती नजर आयी जिससे नगर में शांति व्यवस्था कायम रह सके। पुलिस द्वारा किए गए इस कार्य की गणमान्य लोगों ने सराहना की।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision