Latest News

शुक्रवार, 10 जनवरी 2020

उ०प्र० शिवहरे ,जयसवाल सर्ववर्गीय सभा का रघुवीर शरण शिवहरे को बनाया गया प्रदेश अध्यक्ष#Public Statement


(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट) 10-01-2020 उरई । अपने समाज के सर्वागीण व समाज के दायित्वों का निर्वहन करने पर रघुवीर शरण शिवहरे को समाज का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गय‍ा अभी तक रघुवीर शरण शिवहरे ने समाज मे 1 वर्ष से समाज के प्रति एक जुट एकत्व को लेकर काफी सम्मेलन किये गये इन सभी बातों को देखकर उन्हे समाज के प्रति लगाव को देखकर उन्हें प्रदेश अध्यक्ष का पदभार दिया गया ताकि वह आगे भी समाज मे एक जुट होने की भावना व सभायें व सम्मेलन कर अपने समाज के (जयसवाल , शिवहरे , गुलहरे, राय चौकसे, गुप्ता आदि) को संगठन मे एक कर विश्वास की एक मजबूत कड़ी बनायी जा सके इन बातों पर भरोसा व्यक्त करते हुए रघुवीर शरण शिवहरे ने कहा की हम अपने समाज के प्रति कर्तव्यों का अच्छे से निर्वहन करेंगे ताकि हमारा समाज आगे बढ़े ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision