Latest News

रविवार, 12 जनवरी 2020

पावन श्रीमद्भागवत कथा में आज भक्तों ने झूमकर फूलों की होली खेली#Public Statement


(सागर अवस्थी की रिपोर्ट) 12-01-2020 श्रीमद्भागवत कथा पूज्य श्री सर्वेश गुरूजी महाराज के श्रीमुख से ,दिनाँक 12 जनवरी 2020- कथा स्थल- जगदम्बा पैलेस, नौबस्ता कानपुर, में किया जा रहा है। यहां आज 12 जनवरी 2020, को भक्तों ने प्रभु के बधाई गीत गाये व हवन किया।  आज भगवान की पावन कथाओं में श्री सुदामा चरित्र फूलोंकी होली का उत्सव हुआ श्री महाराज जी ने कहा हरि भक्त पावन हैं ,,जिनकी भक्ति पावन है जहाँ  श्री श्याम सुंदर  निवास करते हैं और भक्तों का कल्याण करते हैं जिनका सनेह  सश्री भगवान श्री की कथाओं का आनंद लेने के लिए आये हुये भक्तों में श्री S C, अग्निहोत्री स्वाति हॉस्पिटल, गोपाला गौशाला टृस्ट  श्री राधे यहां आचार्य मुरारी दीक्षित, रवि अवस्थी ,मुख्य यजमान सुरेश तिवारी, कांति तिवारी, कार्यक्रम संचालक प्रेक्षा पांडेय के साथ स्वरा,शुभ-गीता सागर, नंद-प्रिया अवस्थी,प्रेक्षा, प्रियंका, अराध्या, अध्या पांडेय, अमित-प्रीति, दिलीप-पूर्ति, केशव गुप्ता,सेवार्थ -- आशीष ओमर, SHAIL ASHOK DEVYANSH AAKARSH  Tinku Uma  GUPTA, सागर अवस्थी, (सिनेमा एडवरटाइजिंग)--08090100077--09336844877

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision