Latest News

शनिवार, 4 जनवरी 2020

मेरिज होम के नजदीक बनाने जा रहे गिटटी प्लांट, जिसकी लोगो ने की शिकायत


(विष्णु चंंसौलिया की रिपोर्ट) 04-01-2020 उरई ।थाना दिवस पर आयी चार शिकायतो में निस्तारण हेतु राजस्व टीम सहित पुलिस को मौके पर भेजा।। थाना दिवस मे श्री मान तहसील दार महोदय को लिखित प्रार्थना पत्र  देते हुए मनोहर गार्डन मेरिज होम मालिक देवेन्द्र सिह राठौर तथा वैष्णवी पैराडाईज के मालिक पप्पू पान्डेय  तथा चन्द्ररोखर दुबे आदि लोगो ने मेरिज होम के नजदीक आर सी सी कम्पनी हाईवे बनाने के लिए अपना प्लांट के लिए जमीन की लिखा पङी करवा रहे है ।

पास मे चार मेरिज होम है जिनमे हजारो की संख्या मे लोग उपस्थित होते है तथा खाना पीना खाते है ।यदि प्लांट लगा तो धूल और डस्ट से खाना पीना नही हो पायेगा तथा बच्चे और बूढ़े स्वास और दमा के रोगी बन जायेगे। जन हित को देखते हुए इस प्लांट को एक किलोमीटर आगे बढाया जाये। इस शिकायत में थाना अध्यक्ष ने तत्काल पुलिस को मौके पर भेजा बाकी की शिकायतों में लेखपाल और कानून गो को मौके पर भेजकर निस्तारण करने के निर्देश दिए इस मौके पर तहसीलदार बलराम गुप्ता,एसओ सुधाकर मिश्रा, एस आई राम विनोद,एस आई राकेश सिंह,एस आई भरत सिंह,कानून गो दुर्गा प्रसाद,लेखपाल विनोद,दीपक,हरेंद्र,शालनी देवी,महेश बौद्ध के साथ क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision