Latest News

गुरुवार, 2 जनवरी 2020

जिला कारागार में कैदियों को गर्म इनर का किया गया वितरण#Public Statement


(विष्णु चंंसौलिया की रिपोर्ट) 02-01-2020 उरई ।कड़ाके की ठंड को देखते हुए आज जिला कारागार उरई में जिला अधिकारी डॉ0 मन्नान अख्तर के द्वारा।

ठंड से बचने के लिए कैदियों को दिए गए गर्म इनर ।।

जिला अधिकारी जालौन के द्वारा किया गया बहुत ही सराहनीय कार्य ।

गर्म इनर पाकर कैदियों के चेहरे खुशी से खिले और कैदियों ने जिला अधिकारी की भूरी भूरी प्रशंसा की ।।

इस मौके पर जिला अधिकारी जालौन के साथ जिला कारागार अधीक्षक सीताराम शर्मा, जिला जेल का समस्त स्टाफ एवं अकील ठेकेदार तथा अलीम सर मौजूद रहे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision