(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट) 15/01/2020 उरई ।मुखबिर की सूचना और क्षेत्राधिकारी जालौन सुबोध गौतम के कुशल नेतृत्व में जालौन कोतवाली पुलिस ने छापा मारकर एक दर्जन से अधिक जुआरियों को गिरफ्तार किया। संबंधित मामले में प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद के जालौन कोतवाली क्षेत्र के ग्राम व्यास पुरा (धंतोली) में मुखबिर द्वारा मिली जानकारी के आधार पर जालौन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार यादव, निरीक्षक शफीक अहमद ने हमराहियों के साथ जुए के अड्डे पर छापा मारकर तेरह जुआरियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए जुआरियों के पास से लगभग पच्चीस हजार रुपए, पांच मोटरसाइकिलें, और 16 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।
क्षेत्राधिकारी जालौन सुबोध गौतम ने मीडिया में खुलासा करते हुए बताया कि सभी जुआरियों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें