Latest News

शुक्रवार, 24 जनवरी 2020

राष्ट्रीय बालिका दिवस पर बालिकाओं को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग#PUBLIC STATEMENT



(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट) 24-01-2020 उरई (जालौन) अंतर्राष्ट्रीय गोल्ड मेडलिस्ट अभिषेक यादव अभी ने राम श्री पब्लिक स्कूल में राष्ट्रीय बालिका  दिवस पर लड़कियों को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग दी अभिषेक यादव  ने 2016 प्रतापगढ़ कुंडा में 5700 लड़कियों को एक साथ सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग देकर लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज किया अभिषेक यादव  मार्शल आर्ट यूपी के कई जिलों के पुलिसकर्मियों को भी ट्रेनिंग दे चुके है मार्शल आर्ट को कई विधाओं को मिलाकर स्पेशल कमांडो टेक्निक बनाई गई है जिसमें कराटे किंग बॉक्सिंग थाई बॉक्सिंग अकीडो को मिलाकर स्पेशल कमांडो टेक्निक  को मिलाकर स्पेशल कमांडो जिससे रोड फाइड भी कह सकते हैं 

राह चलते मनचलों को धूल चटाने की यह कला एक नॉर्मल 12 साल की बच्ची भी एक मजबूत  हस्ट पुस्ट  आदमी को भी पलक झपकते ही मार सकती ट्रेनिंग के दौरान बेटियों को बताया की चाकू डंडे  ईट पत्थर से हमला करना  और किसी भी  प्रतिक्रिया मैं लड़की को टच करते ही  सेकंडो में ही लड़की इस टेक्निक से मनचलों को  सबक सिखा सकती है लड़कियों को सड़क सुरक्षा के लिए इस टेक्निक के लिए जागरूक किया गया और उनको बताया गया आप किसी से कम नहीं है आप खुद ही अपनी रक्षा  इस टेक्निक से कर सकती हैं  2015 में प्रदेश सरकार ने यूपी का सर्वोच्च सम्मान यश भारती से भी नवाजा है कार्यक्रम में उपस्थित रहे राम श्री पब्लिक स्कूल के प्रबंधक सूरज निगोतिया  प्रधानाचार्य अनुराग मेसी,इमरान उल्ला,हरिनारायाण तिवारी ऊमरी, नीता खन्ना आदि पूरा स्टाफ मौजूद रहा।। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision