(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट) 25-01-2020 उरई।माननीय मंत्री श्रीमती नीलिमा कटिहार विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग उत्तर प्रदेश के द्वारा आज दिनांक 25 जनवरी 2020 को विकास भवन सभागार में कौन बनेगा नन्हा कलाम 2019 पत्रिका का विमोचन किया गया पत्रिका विमोचन में श्रीमती सुमन देवी जिला पंचायत अध्यक्ष जालौन श्री भानु प्रताप बर्मा सांसद जालौन गरौठा भोगनीपुर श्री नरेंद्र पाल सिंह जादौन विधायक कालपी श्री मूलचंद रंजन विधायक माधवगढ़ श्री गौरी शंकर वर्मा विधायक उरई जिलाधिकारी महोदय मुख्य विकास अधिकारी महोदय जिला विद्यालय निरीक्षक महोदय और भाजपा जिला अध्यक्ष एवं प्रतिनिधि प्रदेश अध्यक्ष भाजपा श्री अरविंद सिंह चौहान वह जिले के समस्त अधिकारियों की उपस्थिति में कौन बनेगा नन्हा कलाम पत्रिका का विमोचन किया गया श्रीमती नीलिमा कटियार मंत्री विज्ञान में प्रतिभाग उत्तर प्रदेश ने कहा कौन बनेगा नन्हा कलाम 2019 पत्रिका देश के आगामी भविष्य का निर्माण करने वाली नई पीढ़ी विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी क्षेत्र में अपनी मौलिकता का विकास करते हुए आगे बढ़ती रहे साथ ही उसमें जीवन मूल्यों का पर्याप्त समावेशी हो सके जिससे देश विश्व में अपनी सांस्कृतिक पहचान बनाने के साथ-साथ रक्षा कृषि स्वास्थ्य अभियंत्रण आदि जीवन के सभी महत्वपूर्ण क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनकर आगे बढ़ सके कौन बनेगा नन्हा कलाम एक अभियान रेत कार्यक्रम के रूप में कार्य कर रहा है भले यह देखने में सीमित सा प्रतीत हो परंतु इसका उद्देश्य अत्यंत बृहद होगा प्रतिस्पर्धा और आविष्कारक मनोभाव का जन्म किशोर बाय के बच्चों में जितनी जल्दी हो सके उतना अच्छा है लक्षण स्वच्छता मिशन कौशल विकास ई प्रशासन के क्षेत्र में देश से जुड़ा जनपद का भविष्य कहीं बिछड़ना जाए यहां के किसान अपने उत्पाद उत्पादों की गुणवत्ता में सुधार कर विश्व बाजार की स्पर्धा में अपने को मजबूती से खड़ा कर बेचारगी गरीबी के अभिशाप से बच निकले और खुशहाल जीवन जी सकें तभी नन्हा कलाम का सांकेतिक सकल्प सिद्ध हो सकेगा निश्चित तौर पर जनपद में कौन बनेगा नन्हा कलाम अनूठा नवाचार है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें