Latest News

शनिवार, 25 जनवरी 2020

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जागरूकता रैली निकाली गई#Public Statement



(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट)25,26-01-2020 उरई।राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आज शहर के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी। आज की मतदाता जागरूकता रैली को अपर जिलाधिकारी द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया जो अम्बेडकर चैराहे से होते हुये कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुयी। मतदाता जागरूकता संबंधी मुख्य कार्यक्रम कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित किया गया जिसमें जिलाधिकारी डाॅ0 मन्नान अख्तर द्वारा दीप प्रज्जवलित कर माॅ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम में मतदाता जागरूकता से संबंधित प्रश्नोत्तरी, सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किये जाने की पहल की गयी। इस कार्यक्रम में जिलाधिकारी डाॅ0 मन्नान अख्तर, अपर जिलाधिकारी प्रमिल कुमार सिंह सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी, स्कूलों के छात्र-छात्राये एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision