Latest News

मंगलवार, 28 जनवरी 2020

सब्जी मंडी एवं गल्ला मंडी की हड़ताल प्रशासनिक अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद समाप्त#Public Statement


(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट) 28-01-2020 जालौन।आज़ जनपद के जालौन नगर क्षेत्र में स्थित सब्जी मंडी एवं गल्ला मंडी के व्यापारियों ने विभिन्न मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल कर दी थी।

मंडी बंद कर व्यापारियों ने एक औपचारिक बैठक की जिसमें उन्होंने प्रशासन से मांग रखी कि मंडी परिसर में अन्ना जानवरों की समस्या, किसानों के लिए पेयजल आपूर्ति के लिए हैंडपंप, और रात्रि के समय में चौकीदार की नियुक्ति की जाए।

इसी संदर्भ में नवीन गल्ला मंडी, सब्जी एवं फल मंडी की दुकानों में ताला लगाकर हड़ताल कर दी।

मंडी बंद होने की सूचना आनन-फानन में पुलिस और प्रशासन को मिली तो स्थानीय पुलिस और उपजिलाधिकारी जालौन सुनील कुमार शुक्ला मौके पर पहुंचे,उन्होंने व्यापारियों की समस्यायों को गंभीरता से लेते हुए जल्द ही समाधान करने का आश्वासन दिया।

मंडी परिसर में कुछ दुकानदारों के द्वारा अतिक्रमण करने को लेकर प्रशासन सख्त नजर आया।

और अपने स्तर से अतिक्रमण हटाने लगे तो व्यापारियों के प्रतिनिधि मंडल ने उपजिलाधिकारी सुनील कुमार शुक्ला और मंडी सचिव सर्वेश शुक्ला व कोतवाल सुनील यादव व मंडी स्टाप राघवेन्द्र,नीतू सिंह,निखिल श्रीवास्तव, विवेक आदि लोग उपस्थित थे।

व्यापारियों और प्रशासनिक अधिकारियों के बीच आपसी सहमति के बाद दोनों मंडियों में काम यथावत प्रारंभ हो गया है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision