Latest News

बुधवार, 29 जनवरी 2020

ठगी से बचने के लिए एटीएम से पैसा निकालते समय सावधानी बरतें 'एसपी'#Public Statement


(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट) 29-01-2020 उरई। पुलिस अधीक्षक ने जनपद वासियों को आगाह करते हुए कहा है कि एटीएम से पैसा निकालते समय सावधानी बरतनी होगी, वरना आपका पैसा साइबर अपराधी निकाल सकते हैं। उन्होंने बताया कि एटीएम से पैसा निकालते समय केवल वहाँ मौजूद गार्ड से ही मदद लें। अन्य किसी को अपना न कार्ड दें और न ही अपना पिन कोड किसी को बताएं, फिर भी यदि किसी को कार्ड दें तो देख लें कि आपका अपना ही एटीएम कार्ड है किसी द्वारा बदल तो नहीं लिया गया है। वरना आपका बैंक का सारा पैसा निकल जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision