(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट) 31-01-2020 जालौन। नगर के 36 तालाबों को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए दूसरे दिन भी अभियान चला। दूसरे दिन 5 स्थाई अतिक्रमण हो हटाया गया। सरकारी अभिलेखों के अनुसार नगर में 36 तालाब स्थित हैं। जिसमें से अधिकांश तालाबों पर निर्माण हो चुका है। जो तालाब बचे भी हैं उन पर भी अतिक्रमण है। आरटीआई कार्यकर्ता रविंद्र पाटकर ने इन तालाबों को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए हाईकोर्ट में याचिका डाली थी।
जिसका संज्ञान लेते हुए हाईकोर्ट ने स्थानीय प्रशासन को नगर के सभी 36 तालाबों को अतिक्रमण मुक्त कराने के आदेश दिए थे। हाईकोर्ट के आदेश के बाद गुरूवार को तालाबों से अतिक्रमण हटाने के शुरूआत हुई। अभियान के पहले दिन नगर में स्थित ऐतिहासिक पक्का तालाब को अतिक्रमण मुक्त कराने की मुहिम चलाई गई। तो दूसरे दिन शुक्रवार को पहलवान बाड़ा स्थित तालाब को अतिक्रमण मुक्त कराया गया।
सुबह लगभग 10 बजे एसडीएम सुनील कुमार सिंह व सीओ सुबोध गौतम के नेतृत्व में नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी डीडी सिंह, तहसीलदार बलराम गुप्ता, सदर लेखपाल शिवराज निरंजन, एलआई चंदन सिंह यादव, सफाई निरीक्षक देवेंद्र कुमार, कोतवाल सुनील सिंह भारी पुलिस बल व जेसीबी मशीनों के साथ पहलवानबाड़ा स्थित तालाब पर पहुंच गए। तालाब पर 15 स्थाई निर्माण हटाने के लिए चिन्हित किए गए थे। जिन्हें गिराया जाना था। जिनमें 5 स्थाई निर्माण को गिराया गया। उक्त संदर्भ में एसडीएम सुनील कुमार शुक्ला ने बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा। नगर के सभी 36 तालाबों को अक्र्रिमण मुक्त कराया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें