Latest News

शुक्रवार, 31 जनवरी 2020

चितौरा पॉड़री बाबा का मनाया जाएगा जन्मोत्सव#Public Statement


(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट) 31/01/2020 माधौगढ़ (जालौन) - चितौरा स्थित पॉड़री बाबा के स्थान पर उनका धूम धाम से जन्मोत्सव मनाया  जाएगा जिसमे आयोजक रामप्रकाश शिवहरे ने बड़े ही हर्ष उल्लास व हवन विधि अनुष्ठान के साथ बा‍बा के जन्मदिवस के अवसर पर संगीत का भी आयोजन किया जाएगा जिसमे क्षेत्रीय कलाकारों द्वारा कार्यक्रम को अमुख रुप दिया गया मनाना है कि जो भी स्थान पर श्रृद्धा से माँगने वाले कभी निराश नही जाते उनकी प्रसिद्धि वास्तविक रुप से वांछनीय है जिसमे उपस्थित संगीतकार जयसिंह धाकरें के साथ अन्य क्षेत्रीय कलाकार व पंडित सुबोध एवं कार्यक्रम के भक्तों मे संतोष शिवहरे , राहुल शिवहरे ,सोनू चतुर्वेदी, राजेश शिवहरें , मनोज शिवहरें पत्रकार  अकित शिवहरे बाबू शिवहरे सौरभ मिश्रा  संतु सिंह  अन्य  मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision