(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट) 31-01-2020 उरई।आज दिनांक 31.01.2020 को प्रातः 10ः00 बजे इन्सपायर अवार्ड मानक योजना के अन्तर्गत जनपद जालौन के चयनित 26 बाल विज्ञानी (छात्र/छात्राये) राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में प्रतिभाग करने हेतु महारानी लक्ष्मी सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल सेक्टर 14, इन्द्रा लखनऊ के लिए अपर जिलाधिकारी प्रमिल कुमार सिंह ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। ये छात्र/छात्राये 1 फरवरी को लखनऊ में इस योजना की राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में अपने द्वारा बनाये गये विभिन्न माॅडलों का प्रदर्शन करेगे।
प्रतिभागी छात्र/छात्राये संगम, रितिक, आकाश चैहान, सूर्यांशु गुप्ता आदि। इन छात्र/छात्राओं के साथ टीम लीडर श्री अनिल कुमार गुप्ता जिला समन्वयक इन्सपायर योजना, श्री उदयवीर सिंह निरंजन, स0अ0 उच्च प्रा0वि0 बहराई, डाॅ0 श्रीमती वन्दना श्रीवास्तव उ0प्रा0वि0 अटारिया, सुश्री अर्चना त्रिपाठी प्रवक्ता रा0पं0दीन दयाल माॅडल स्कूल चुर्खी, शैलेन्द्र निरंजन, प्रशान्त निरंजन तथा विनय कुमार गुप्ता उपस्थित रहे तथा साथ में छात्र/छात्राओं के विज्ञान अध्यापक और उनके अभिभावक उपस्थित रहे।इस अवसर पर श्री मुन्नी लाल वर्मा प्रधानाचार्य राजकीय इण्टर कालेज उरई, समाजसेवी प्रशान्त महेश्वरी, समाजसेवी अलीम शेख, नरेश चन्द्र श्रीवास, राजेन्द्र गुप्ता, अतुल दीक्षित आदि गणमान्य मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें