(विष्णु चंंसौलिया की रिपोर्ट) 04-01-2020 पानी से ठंड औऱ बड़ी जानवरो की आई दिक्कत, उरई। गुरुवार को शाम के करीबन साढे सात बजे कोंच क्षेत्र में अचानक पानी बरसने के कारण खेतो में बोई गई फसले पूरी तरह से बर्बाद हो गई इस एक घण्टे के पानी ने किसानों की मानो जान ही ले ली इस पानी के बरसने के कारण ठंड बढ़ने के पूरे आसार समझमें आ रहे है इस पानी से आवारा जानवरो की भी दिक्कत रही है ठंड ओर पानी दोनो हो जानवरो के लिये काल बन गया है इस पानी से कई गांवों में भारी नुकसान की आशंका जताई जा रही है इस पानी से कई फसलो को भारी क्षति हुई है इस सम्बन्ध में सपा नेता राजेन्द्र सिंह निरजंन राजू चमरसेना प्रतिपाल सिंह गुर्जर बट्टू भेया सभासद छोटू टाइगर सभासद अनिल पटैरिया आदि ने जिला धिकारी से जल्द जन हित औऱ किसान हित मे नुकसान का सर्वे कराकर किसानों को मुआबजा दिलाने की मांग की।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें