Latest News

शनिवार, 4 जनवरी 2020

जालौन कबड्डी फेडरेशन का गठन#Public Statement


(विष्णु चंंसौलिया की रिपोर्ट) 04-01-2020 उरई।खेलो इंडिया खेलो के तहत जनपद जालौन में खेलों को बढ़ावा देने के लिए जिलाधिकारी डॉ मन्नान अख्तर के संरक्षण एवं जिला विद्यालय निरीक्षक श्री भगवत पटेल के देखरेख में जालौन कबड्डी फेडरेशन का गठन किया गया जबकि वालीबॉल फेडरेशन का गठन पूर्व में कर लिया गया है आज दिनांक 4.01. 2020 को जिला विद्यालय निरीक्षक जालौन उरई के मीटिंग हॉल में प्रदेश अध्यक्ष श्री कौशल किशोर गुर्जर ,उपाध्यक्ष भूपेन्द्रबाथम, सचिव श्री कृपाशंकर द्विवेदी(बच्चू महाराज) सह सचिव डा रविशंकर अग्रवाल एवं कोषाध्यक्ष अंगदसिंह तोमर जिला मीडिया प्रभारी अमृत कुमार ,पुरुषोत्तम कुशवाहा को बनाया गया बैठक में 27 ,28 जनवरी कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन एम0एल0वी इंटर कॉलेज जालौन में कराए जाने का निर्णय लिया गया जिसमें जनपदीय कबड्डी का चयन किया जाएगा उक्त बैठक में श्री महेंद्र सिंह गुर्जर ,राम शंकर कुशवाहा ,बच्चू महाराज बलराम सिंह, चंद्रपाल सिंह ,नितिन मित्तल ,महेन्द्र सिंह उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision