Latest News

शनिवार, 4 जनवरी 2020

यातायात प्रभारी ने की वाहन चैकिंग,बताए ट्रैफिक नियम#Public Statement


(विष्णु चंंसौलिया की रिपोर्ट) 04-01-2020 उरई (जालौन)। यातायात पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चलाकर 14 छोटे बड़े वाहनों का चालान काटकर 7200 रुपये का समन शुल्क वसूल किया।शनिवार को यातायात प्रभारी लखन सिंह यादव ने अपनी टीम के साथ कोंच स्टेण्ड तिराहे पर वाहनों की चेकिंग की। चेकिंग में बाइक व कार चालक बिना हेलमेट और सीटबेल्ट के पकड़े गए। जिनका चालान काटा गया। यातायात पुलिस ने अभियान के दौरान 14 छोटे बड़े वाहनों का चालान करके 7200 सौ रुपये का समन शुल्क भी वसूल किया।इस दौरान कांस्टेबल विकास,करन सिंह,विमलेश ने वाहनों को चैक किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision