Latest News

रविवार, 5 जनवरी 2020

सांसद के प्रयास से पासपोर्ट बनने की व्यवस्था अब शीघ्र उरई मे#Public Statement



जालौन,( विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट) 05-01-2020 उरई।जिला मुख्यालय पर पासपोर्ट बनाने की सुविधा को लेकर इलाकाई सांसद भानुप्रताप सिंह वर्मा की पहल अंतत: रंग लाई है। लोकसभा सत्र के दौरान उन्होंने जनपद जालौन में जिला मुख्यालय पर पासपोर्ट बनाने की सुविधा दिए जाने की मांग उठाई थी जिसे सेंट्रल मिनिस्टरी ऑफ फोरेन अफेयर्स ने मंजूरी दे दी है। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने सांसद के प्रस्ताव पर सकारात्मक रुख अपनाते हुए जनपद जालौन के जिला मुख्यालय उरई में पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केन्द्र बनाए जाने पर सहमति जताई है और इस संबंध में 26 दिसंबर 2019 को पत्र लिखकर सांसद को अवगत कराया है। पत्र में कहा गया है कि केन्द्र सरकार उन जिलों जहां अभी तक पासपोर्ट बनाने की सुविधा नहीं है, में इस तरह की सुविधा दिए जाने की ओर बढ रही है। गौरतलब है कि सांसद वर्मा ने बताया है कि उन्होंने 19 नवंबर 2019 को नियम 377 के अंतर्गत जिले में पासपोर्ट सेवा केन्द्र स्थापित करने की मांग उठाई थी जिसे भारत सरकार के विदेश मंत्रालय ने स्वीकार कर लिया है। अब जिले के लोगों को पासपोर्ट बनवाने की सुविधा जिले में ही उपलब्ध हो सकेगी। उन्होंने जिले को यह उपलब्धि मिलने पर विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर को धन्यवाद भी दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision