(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट) 13/01/2020 उरई। विकासखंड के ग्राम रिनिया में छह माह से गांव की नाली नालियां पूरी तरह से चौक जिससे लगा गंदगी का अंबार। ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान व सचिव की शिकायत उपजिलाधिकारी से की। ग्रामीण रामसेवक, रामनरेश, श्याम बाबू, विनोद कुमार, मुकेश कुमार, दीपेश, सत्यनारायण, संदीप आदि दर्जनों ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी सुनील कुमार शुक्ला को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि ग्राम पंचायत में गांव के नाली नाला पूरी तरह से कचरा से पटे हुए हैं जिसके कारण गंदा पानी सड़कों के ऊपर से बह रहा है तथा रास्ता में नाला बंद होने से अक्सर दोपहिया वाहन चालक नाली में गिर जाते हैं और चुटहिल हो जाते हैं जिसकी शिकायत कई बार ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान व सचिव से की लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं की गई। गंदगी का अंबार लगे होने के कारण लोग बुरी तरह से परेशान है। ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी शीघ्र समस्या का समाधान कराए जाने की मांग की है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें