Latest News

रविवार, 12 जनवरी 2020

सीएए के समर्थन में निकाला गया अभूतपूर्व शांति मार्च#Public Statement


(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट) 12-01-2020 उरई ।सीएए के समर्थन में भाजपा नेताओं की अगुवाई में हजारों की संख्या में लोगों ने पैदल मार्च निकाला।  पैदल मार्च सनातन धर्म इंटर कॉलेज से लेकर कलेक्ट्रेट तक निकाला गया । भारतीय जनता पार्टी के सभी प्रमुख नेता और कार्यकर्ताओं के अलावा बड़ी संख्या में नागरिकों ने भी भागेदारी करके नागरिकता कानून का समर्थन करते हुए विरोधियों के मुँह पर जड़ा ताला। इस दौरान मार्च में शामिल कार्यकर्ताओं के लिए 10हजार लंच पैकिट की ब्यवस्था की गई थी। लंच पैकेट पूरे न होने पर हजारों कार्यकर्ताओं को जेब करनी पड़ी ढीली ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision