(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट) 06 जनवरी 2020 उरई । पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जनपद की नदीगांव पुलिस एवं एसओजी टीम ने संयुक्त रूप से 30 पेटी अवैध शराब के साथ उसमें उपयोग करने वाली जीप सहित तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।
उक्त जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक डा.अवधेश सिंह ने बताया कि क्षेत्राधिकारी कोंच आर पी सिंह के नेतृत्व में नदीगांव पुलिस तथा एसओजी टीम रात में गश्त कर रही थी कि मुखबिर की सूचना पर खजुरी मड़ैयन रोड पर पुलिया के पास एक जीप में बैठे तीन लोगों को देखा।
पुलिस ने जब जीप की तलाशी ली तो उसके अंदर 30 पेटी अवैध मध्यप्रदेश की शराब बरामद की। बरामद शराब की कीमत करीब एक लाख रुपए की है। पुलिस ने गिरफ्तार तीनों युवकों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध कार्यवाही की है, और बरामद जीप को सीज कर दिया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें