(आकाश सविता की रिपोर्ट) 06-01-2020 दिल्ली में चुनावी मौसम आ गया है. सोमवार को चुनाव आयोग ने दिल्ली विधानसभा के चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया. जिसके बाद से बीजेपी, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस रणनीति बनाने में जुट गई है. चुनाव आयोग के ऐलान के बाद आप, बीजेपी की प्रतिक्रिया सामने आई जिसमें दावा किया गया कि उनकी पार्टी ही सत्ता की कुर्सी तक पहुंचेगी. इसी के तहत केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता हरदीप सिंह पुरी ने ना सिर्फ अरविंद केजरीवाल पर जुबानी वार किया साथ ही बीजेपी की जीत का दावा भी किया.
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा, 'आज हमारे पास जो सबसे भ्रष्ट व्यवस्था है, वह केजरीवाल की है. '
हरदीप सिंह पुरी ने बीजेपी की जीत का दावा करते हुए कहा,
'मुझे यकीन है कि दिल्ली चुनाव में बीजेपी की जीत होगी और हमारे पास अच्छे नंबर होंगे.'
वहीं, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने चुनाव की तारीख की घोषणा के बाद कहा कि दिल्ली के लोगों के लिए आम आदमी पार्टी ने बहुत सारे काम किए हैं. इसलिए यह चुनाव नाम या जुमला पर नहीं, बल्कि काम पर होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें