Latest News

मंगलवार, 14 जनवरी 2020

जिलाधिकारी पुलकित खरे बोले समाजसेवा ही सबसे पुनीत कार्य#Public Statement


(राजन बाजपेई की रिपोर्ट) 14/01/2020 खैरापुर गाँव के सबसे प्राचीन धार्मिक स्थल रामताल का होगा सौंदर्यीकरण जिला अधिकारी पुलकित खरे, पाली(हरदोई ) मंगलवार को भरखनी दौरे पर निकले जिला अधिकारी ने क्षेत्रीय विधायक के साथ खैरापुर गाँव स्थित इलाके के सुप्रसिद्ध प्राचीन धार्मिक स्थल रामताल पर पहुंचकर हनुमान जी का आशीर्वाद प्राप्त करने के पश्चात ब्लॉक मुख्यालय पर बड़ी संख्या में एक कार्यक्रम में दिव्यांग जनों को ट्राई साइकिल व जरूरतमंदों को कंबल समेत पात्रों को आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड का वितरण किया गया।

मंगलवार को ब्लॉक मुख्यालय पर ट्राई साइकिल व कंबल एवं आयुष्मान कार्ड कार्ड वितरण कार्यक्रम में सम्मिलित होने आए जिला अधिकारी पुलकित खरे क्षेत्रीय विधायक माघवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ रानू के साथ सबसे पहले इलाके के सबसे सुप्रसिद्ध प्राचीन धार्मिक स्थल रामताल  पर पहुंचकर हनुमान जी का पूजन अर्चन कर आशीर्वाद लिया। इस दौरान  उन्होंने रामताल के जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण की बात कही। इसके बाद वह मुख्यालय पहुंचे  जहां उन्होंने दिव्यांगजनों को ट्राईसाइकिल व जरूरतमंद लोगों को कंबल एवं आसमान गोल्डन कार्ड का वितरण किया गया।। 

इस दौरान उन्होंने कहा कि अल्प जानकारी के अभाव में ग्रामीण क्षेत्रों के अधिकतर लोगों को सरकार द्वारा चलाई जाने वाली लाभकारी योजनाओं की जानकारी नहीं हो पाती है। जिसकी वजह वह इसके लाभ से वंचित रह जाते हैं। जिसके लिए शासन की मंशा के अनुरूप जिले के हर ब्लॉक और तहसील स्तर पर इस तरह के कैंपों का आयोजन कर पात्रों को जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलवाया जा रहा है।कार्यक्रम में 650कम्बलों का वितरण किया। प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना के अंतर्गत 596 नये कार्डो का वितरण किया गया। दिव्यांगों को 36 ट्राइसाइकिल व 20 व्हील चेयर का वितरण किया गया। इस अवसर पर श्री खरे के अलावा क्षेत्रीय विधायक माघवेंद्र प्रताप सिंह रानू,उप जिलाधिकारी सवायजपुर कपिल देव सिंह, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ आनंद शुक्ला, खंड विकास अधिकारी विद्याशंकर कटियार, विधायक प्रतिनिधि आलोक शुक्ला के साथ विभिन्न ग्राम प्रधानों के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे ।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision