(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट) 16-01-2020 उरई ।नदीगांंव क्षेत्र के गाँव मे निरंतर हो रही बर्षा से किसानों की बची फसल भी नष्ट होने की सम्भावना बढ गयी ।बुधवार दोपहर से क्षेत्र मे हो रही बर्षा नही रुक रही ।पूरी रात होने वाली बरसात से जहां किसानो की बेचैनी बढ रही थी तो पुनः 3 ,से 4 बजे तक मुसलाधार बारिस के साथ ओले की बोछार से फसलों भारी क्षति होने की सम्भावना बढ गयी ।रूपपुरा ,चंदूपुरा , परासनी नदीगांंव ,घिलौर ,ईश्वरी महमदपुरा ,आदि गांव चपेट मे आ गये ।निरंतर हो रही बरसात से पशु ,पक्षी भी मुसीबत मे है ।किसानो की फसलों मे मटर सरसो ,मसूर ,चना तथा हाल मे बोई गयी गेहूं की फसल नष्ट होने की सम्भावना बढ गयी ।किसानो ने मांंग की है कि सर्वे कराकर राहत दी जाएं।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें