(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट) 13/01/2020 उरई (जालौन) बुंदेलखंड के विकास हेतु बांदा में चल रहे हैं तीन दिवसीय कार्यशाला में आयोजित सेमिनार में मुख्य रुप से शिक्षा स्वास्थ्य कृषि एवं पर्यावरण से संबंधित मुद्दे समस्या चुनौतियां तथा उनका निराकरण प्रमुख विषय रहा। शिक्षा के क्षेत्र में बुंदेलखंड अति पिछड़ा होने के कारण एक विशेष कार्यशाला बुंदेलखंड विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अयोध्या प्रसाद सिंह, उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा महानिदेशक विजय करण आनंद, माध्यमिक शिक्षा के सचिव राजेश कुमार की अध्यक्षता में कृषि विश्वविद्यालय बांदा में आयोजित की गई।
जिसमें अधोहस्ताक्षरी द्वारा अपनी टीम के साथ जनपद जालौन में किये गये नवाचार तथा माध्यमिक शिक्षा में किये गए सुधारों को प्रस्तुत किया गया। साथ ही बुंदेलखंड विकास का प्राधिकरण के उपाध्यक्ष द्वारा कौन बनेगा नन्हा कलाम की द्वितीय वर्ष की पत्रिका का विमोचन किया गया। और जनपद जालौन में किए गए नवाचारों को सभी ने एक स्वर में प्रशंसा की और पूरे प्रदेश में लागू करने के लिए सतत प्रयास करने को कहा। जिसके क्रम में जनपद बांदा में कौन बनेगा नन्हा कलाम का नवाचार जनवरी के अंतिम सप्ताह से लागू होने जा रहा है।
कौन बनेगा नन्हा कलाम का ही यह कमाल है कि जनपद जालौन को भारत सरकार द्वारा संचालित विज्ञान संबंधी योजना इंस्पायर अवार्ड को प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। मंडल स्तरीय प्रथम स्क्रीनिंग में जनपद जालौन से 27 मॉडल प्रदेश स्तर पर सेलेक्ट किए गए हैं जो एक ही जनपद के सबसे अधिक मॉडल है। जनपद में इंस्पायर अवार्ड हुआ कौन बनेगा नंदा कलाम की टीम को एनआईएफ अहमदाबाद से आए मार्गदर्शक निर्णायक वैज्ञानिक डॉ रईस खान, जिलाधिकारी डॉ मन्नान अख्तर एवं जिला विद्यालय निरीक्षक भगवत पटेल द्वारा बधाई दी गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें