(राजन बाजपेई की रिपोर्ट) 13/01/2020 पाली (हरदोई) नपाप सीमा के अंदर मुख्य एकल वयस्त मार्ग पर आर्यावर्त ग्रामीण बैंक शाखा के उच्चाधिकारियों की लापरवाही के चलते जाम के झाम में पिसने को मजबूर हैं लोग।लेकिन जिम्मेदार लोगों को इससे कोई मतलब नहीं है।यहां तक गम्भीर रूप से मरीज़ों या आपात स्थिति में जाने वाले वाहन चालकों के साथ पद यात्रियों को भी बेहद कठिनाई होती है।
आलम यह है शाखा में कार्यरत कर्मचारियों की सुस्त कार्यप्रणाली के कारण उपभोक्ताओं को तय समय से घण्टों लेन देन की प्रक्रिया में गुजरते हैं।सबसे ज्यादा मुसीबतों का सामना अनपढ़ लोगों को शाखा के अंदर करना पड़ता है।जिसमें उन्हें कर्मचारियों की बेरुखी व झिड़की तक सुननी पड़ती है।वहीं जुगाड़ व उच्च पहुंच वाले लोगों को लेन देन में महज़ 10 से 15 मिनट का वक्त लगता है।
जबकि गरीब व लाचार व्यक्तियों को घण्टों शाखा परिसर में अपनी बारी का इंतज़ार करना मजबूरी बन चुकी है।इस वजह से उनके वाहन मुख्य मार्ग पर भी खड़े रहते हैं।जिसको लेकर अक्सर सामान्य नागरिकों को निकलने में हर रोज अपमानित होना पड़ता है।लेकिन जिम्मेदार लोगों की अनुचित व लापरवाही बरतने की आदतों के कारण बैंक के अंदर से बाहर तक जाम की वजह बनी हुई है।यदि ड्यूटीरत गार्ड वाहनों की पार्किंग उचित तरीके से करवाए तो आम जनता को जाम से निजात मिल सकती है।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें