(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट) 21-01-2020 उरई।सोमवार को जिला ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की बैठक कोच बस स्टैंड कार्यालय उरई में पूर्व एजेंडा के अनुसार जिला अध्यक्ष गंगाराम चौरसिया की अध्यक्षता एवं प्रदेश उपाध्यक्ष श्रवण कुमार दुबेदी के अतिथि में संपन्न हुई जिसमें नवनिर्वाचित पदाधिकारियों की शपथ ग्रहण कार्यक्रम अगले माह फरवरी में संपन्न होगा जिसमें प्रदेश अध्यक्ष जी को बुलाने के लिए सर्व सम्मति से प्रस्ताव रखा गया बैठक में वर्ष 2020 की सदस्यता शुल्क जिला कार्यकारिणी की पुष्टि तथा तहसील अध्यक्षों से तहसील कार्यकारी गठन के लिए निर्देश दिए गए पत्रकारों के उत्पीड़न आदि पर विस्तार से चर्चा हुई ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की सभी सदस्यों की सूची वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जालौन को इसी सप्ताह है प्रेषित की जाएगी।
बैठक में शालिग्राम पांडे, राम नरेश द्विवेदी,मोहित चौरासिया कुसमिलिया, अनिकेत कुसमिलिया, हीरासिंह मुहाना, ऋषिकांत,प्रेमसोनी ददरी, सुकलाल वर्मा रामपुरा, सुशील मिश्रा ,रामस्वरूप जाटव बंगरा, विष्णु बल्लभ चंशोलिया ,विष्णु अग्रवाल जालौन ,शिव कुमार चौरसिया ,प्रदुम कुमार बाथम, रमेश चौरसिया, भोला पाठक ईटो, कुलदीप मिश्रा ब्यूरो चीफ, सुनील कुशवाहा ,रविंद्र गौतम, सौरभ त्यागी ,नंदलाल चौरसिया नदीगांव, राजकुमार पोरवाल ,बड़े साहब सिंह सेंगर ,सत्यनारायण सिंह सेंगर मऊ खुर्द, विनायक कुमार नैनापुर ,साकर खान नदीगांव ,राजेश विश्वकर्मा आटा सहितआधा सैकड़ा पत्रकार उपस्थित रहे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें