(अमित कौशल की रिपोर्ट) कानपुर: महाराजा मणिकुण्डलजी सेवा संस्थान ,कानपुर (पंजी.) द्वारा अयोध्यावासी वैश्यों के अग्रज राम भक्त महाराजा मणिकुण्डल जी का जन्मोत्सव प्रति वर्षों की तरह बड़े ही धूमधाम से आज 10/1/2020,पौष पूर्णिमा को मोतीझील स्थित मणिकुण्डल वाटिका में मनाया गया।
सर्वप्रथम उमाशंकर गुप्ता, सिद्धगोपाल गुप्ता ' प्रभाकर' व स्वजातीय बंधुओं ने महाराज मणिकुण्डलजी की मूर्ति का श्रृंगार कर पूजन वंदन किया तथा मिष्ठान्न व तहरी का भोग लगा कर जन सामान्य में प्रसाद बांटा गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता लालबंगला व्यापारमंडल अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने की।पार्षद दुर्गाप्रसाद गुप्ता व अन्य प्रतिष्ठित गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में उमाशंकरगुप्ता,वीरेंद्र गुप्ता,सिद्धगोपाल गुप्त प्रभाकर,मनोज गुप्ता गुड्डू,आलोक गुप्ता,अमित कौशल व सभी अयोध्यावासी वैश्य परिवार ने सहयोग किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें