(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट) 07-01-2020 उरई ।मनोज कुमार पुत्र राम चरण निवासी उत्तरी मालवीय नगर माधवगढ़ तहसील समाधान दिवस में शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उन्होंने तुलसीराम पुत्र परशुराम निवासी मालवीय नगर माधवगढ़ से 30×54 वर्ग फीट का प्लॉट मुआयदा करवाया था जिसके बाद विवाद न्यायालय में विचाराधीन है फिर भी तुलसी राम S/.पुशराम ने डूडा विभाग से आवास स्वीकृत करा लिया गया जिस पर मनोज पुत्र राम चरण ने अधिकारियों को शिकायती पत्र दिया इस मामले पर अधिकारी ने मामले पर जांच के आदेश दिए हैं।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें