Latest News

मंगलवार, 7 जनवरी 2020

सीडीओ ने सुनी तहसील समाधान दिवस मे शिकायतें#Public Statement


(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट) 07-01-2020 उरई । सीडीओ प्रशांत श्रीवास्तव उपजिलाधिकारी सालिकराम व सीओ राहुल पाण्डेय ने मंगलवार को होने वाले तहसील समाधान दिवस मे माधौगढ़ तहसील सभागार मे आयोजन किया  जिसमे फरियादियों की समस्याओं को सुना गया आला अधिकारी जब समस्याओं को सुनने बैठे तो राजस्व विभाग से भूमि संबंधित समस्यायें अधिक रही, यदि देखा जाये तो ग्रामीण व क्षेत्रीय तौर पर ज़मीनी विवाद की ही समस्याये निकल कर सामने आती है।

सुखल‍ाल हुसेपुरा जागीर ने भूमि पर जबरन कब्जा , सियाचरन रेढ़र पट्टा पर जबरन कब्जा , हर विजय कुठौदा थाना रेढ़र , वृज विहारी द्विवेदी जगम्मनपुर नाली संबंधित समस्या ,सुनील कुमार जम्मनपुर प्लाट के संबंध मे , हरील‍ाल पुत्र डैरेले कुठौदा अन्य फरियादियों ने अधिकारियों को सिकायती पत्र दिया जिसमे एक सिकायती पत्र मनोज शिवहरे पत्रकार द्वारा प्लाट संबंधित समस्या को लेकर दिया।

अधिकारियों के समक्ष 38 शिकायतें आयी जिसमे त्वरित ही मौके पर 2 का निस्तारण कर दिया गया शेष समस्याओं को निर्देश के तौर पर कहा गया कि समस्याओं का निस्तारण गुणवत्ता पूर्ण ढ़ग से करें व फरियादी को संतुष्ट कर समस्या को अवतरित करे इसी दौरान खण्ड विकास अधिकारी संदीप कुम‍ार पुलिस विभाग व अन्य विभागों अधीकारी मौजूद रहे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision