Latest News

बुधवार, 15 जनवरी 2020

खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन और बस स्टैंड चौकी की संयुक्त टीम ने मिलावटी खोए की बड़ी खेप पकड़ी#Public Statement


(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट) 15/01/2020 उरई ।मंगलवार को माधौगढ़ से झांसी के लिए जा रहे मिलावटी खोवे को उरई के खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन और कोच बस स्टैंड चौकी की संयुक्त टीम  ने उस समय बड़ी सफलता प्राप्त की जब माधौगढ़ से झांसी की ओर जा रहे खोवे को बस से उतारकर उरई में टाटा मैजिक और मारुति की इको गाड़ी में लाद कर ले जाया जा रहा था ।पुलिस ने मैजिक में लादे खोवे को पकड़ लिया और थाने ले आये जहा अधिकारियों ने मौके पर पहुच कर उक्त खोवे को ले जा रहे गाड़ी के ड्राइवर भूरे सिंह पुत्र श्री राजेंद्र सिंह निवासी रूरा अड्डू और विपिन पुत्र श्री आसाराम निवासी राजेंद्र नगर उरई से पूछताछ की।

 उक्त व्यक्तियों से पूछताछ से पता चला कि खोवा माधौगढ़ से लाद कर ले जाया जा रहा था ।पूछताछ के दौरान पता चला की सारा खेल मोबाइल नंबर से हो रहा था ।माधौगढ़ से उरई  और उरई से झांसी सभी जगह मोबाइल कॉल करो और डिलीवरी दे दो ।रास्ते मे कोई भी घटना होने पर ले जाने वाला गाड़ी वाला जिम्मेदार होता है। पकड़े गए खोए की मात्रा लगभग एक से डेढ़ कुंटल तक बताई जा रही है जिसकी कीमत ₹30000 बताई जा रही है। पकड़े गए खोये की 2 सैंपल जांच के लिए लैब में भेज दिए गए हैं और बकाया खोए को जनहित में नष्ट करवा दिया गया है पूरी कार्यवाही खाद्य अधिकारी  प्रियंका सिंह भदौरिया  और कोच बस स्टैंड चौकी प्रभारी  हरी राम सिंह  एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनिल प्रताप सिंह और राहुल शर्मा द्वारा कार्यवाही की गई ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision