Latest News

सोमवार, 20 जनवरी 2020

नगर पंचायत की बोर्ड बैठक निर्विरोध समपन्न#Public Statement


(राजन बाजपेयी की रिपोर्ट)पाली (हरदोई) नगर पंचायत की बोर्ड बैठक में विकास कार्यों की गतिविधियों का सभी सभासदों ने किया समर्थन। पालिका द्वारा तय सोमवार को बोर्ड बैठक का आयोजन किया गया।बैठक की अध्यक्षता पालिका अध्यक्षा दीपा अवस्थी व ईओ अवनीश कुमार शुक्ला एवं सभी सभासदों की उपस्थिति में हुई।जिसमें गत बोर्ड बैठक की कार्यवाही की पुष्टि की गई।इसके बाद माह दिसम्बर वर्ष  2019 आय व्यय को भी सभी बोर्ड सदस्यों ने पुष्टि की।जिसकी कुल आय 34,72,289 रुपये व व्यय 51,16,871 रुपये का सभी ने समर्थन किया।चौदहवें वित्त आयोग के अंतर्गत अवशेष धन व बुनियादी अनुदान द्वतीय किश्त रुपये 5607019 की मद में नगर के कई मोहल्लों में इंटरलॉकिंग ईंटो रोड व नाली निर्माण कार्यों का चयन किया गया।इसके साथ ही नगर के सांस्कृतिक व धार्मिक स्थलों जैसे मंदिर व इमामचौक के चबूतरों का सौंदर्यीकरण पालिका प्रशासन ने करवाने का प्रस्ताव बैठक में रखा।जिसे बोर्ड सदस्यों सर्वसम्मति से पास किया । इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन  कमलाकांत बाजपेई व श्रवण अवस्थी सोनू  बरिष्ठ लिपिक बब्लू दीक्षित, सभासद आकाश गुप्ता, गुलशेर खां, हनीप खां, संजीव बाजपेई, इसरार अली, नासिर खां, अजीत उदय तिवारी गौरव मिश्रा श्याम जी अग्निहोत्री व मधू पाठक  आदि मौजूद रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision