(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट) 13/01/2020 उरई। विकास खन्ड कुठौन्द के कोटा मुस्तकिल का मजरा मुरलीपुर मे पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रागंढ मे विधायक श्री मूलचंद निरजनं ने नागरिकता कानून को लेकर विपक्ष द्वारा जो भ्रान्तिया फैलाई जा रही थी।आम जनता को कानून की वास्तविकता व सरकार के मंशा को जनता तक पहुंचाने के उपलक्ष में भारी जनसभा की तथा इस कानून से किसी भी समुदाय के किसी भी व्यक्ति को कोई भी नुकसान नही है ।
विधायक जी ने इसके अलावा विधान सभा मौधागढ मे सडको व पर्यट्न स्थल जल नीति पंचनदा वाध परियोजना आयुष्मान योजना तथा गैस सिलेन्डर योजना जैसे तमाम योजनाओ को बताया बिजली जैसे बडी योजनाये भी प्रधान मत्री द्वारा कराई जा चुकी है योगी जी द्वारा जो व्यकित अयुष्मान योजना में न हो तब भी कोई व्याक्ति बीमार होता है तो किसी भी अस्पताल मे अपना स्टीमेट बनवा ले और सरकार खुद उसको वहन करेगी माधौगढ विधान सभा मे आने वाले जालौन माता मंदिर को भी आधा करोड स्वीकृत करवा दिया है आने वाले समय मे विधायक जी ने पेयजल के लिए भी लगभग साठ करोड स्वीकृत करवा दिया है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें