Latest News

रविवार, 5 जनवरी 2020

Up मे कल फिर बदली-बारिश के असार फिर बढ़ेगी ठंड#Public Statement


(आकाश सविता की रिपोर्ट) 05 जनवरी 2020 मौसम एक बार फिर करवट बदलने की तैयारी में है। मौसम निदेशक जेपी गुप्त के अनुसार सोमवार 6 जनवरी से बुधवार 8 जनवरी के बीच प्रदेश के विभिन्न अंचलों में बदली छायेगी और गरज-चमक के साथ बारिश होगी। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान की ओर से एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ आ रहा है, इसकी वजह से ही प्रदेश में बदली-बारिश के आसार बन रहे हैं।

रविवार 5 जनवरी को दिन में धूप निकली जबकि रात में और सोमवार की सुबह घना कोहरा छाया रहने के आसार  हैं।  बीते 24 घण्टों के दौरान पूर्वी अंचलों में कही-कहीं छिटपुट बारिश हुई। जबकि पश्चिमी अंचलों में मौसम सूखा रहा।राजधानी लखनऊ और आसपास के इलाकों में शनिवार को सुबह धूप निकली मगर दोपहर में फिर बदली छा गयी। अयोध्या, प्रयागराज, कानपुर, लखनऊ व बरेली मण्डलों में भी दिन के तापमान में गिरावट दर्ज की गयी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision