Latest News

मंगलवार, 25 फ़रवरी 2020

बुदेली संस्कृति एवं लोककला सम्बर्धन संस्थान' की महामूर्ख सम्मलेन को लेकर बैठक

विष्णु चंसौलिया।


आगमी 10 मार्च को होगा महामूर्ख सम्मलेन - रमेश तिवारी




उरई।जालौन के कोच नगर में आगमी होली पर होने बाले महामूर्ख सम्मेलन को लेकर नगर के केलरगंज स्थित भगवान शंकर जी के मंदिर पर बुंदेली संस्कृति एवं लोक कला संवर्धन संस्थान की एक बैठक  आयोजित हुई जिसकी अध्यक्षता रमेश तिवारी ने की 
आपको बता दें कि होली पर आयोजित होने वाले महामूर्ख सम्मेलन के लिए मूर्ख आदिराज का कुछ दिन पहले हुई बैठक में चयन हो गया था और नगर के जाने-माने समाजसेवी अनिल वैद्य को मूर्ख आदिराज के पद पर प्रतिष्ठित किया गया था ओर होली पर होने वाली महा मूर्ख सम्मेलन को लेकर तैयारियां जोरों पर की जा रही हैं और होली प्रमुखता उन लोगों का महामूर्ख सम्मेलन पर फोकस रहता है साहित्यिक संस्था बुंदेली संस्कृति एवं लोक कला संवर्धन संस्थान द्वारा चलाए गए मैराथन खोजी अभियान मैं नगर के जाने-माने समाजसेवी और आदित्य गैस एजेंसी के संचालक अनिल वैद्य इस वर्ष के मूर्ख आदिराज होंगे आपको बता दें कि हर साल होली की पड़वा पर किलर गंज के मैदान में वृहद रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम महामूर्ख सम्मेलन आयोजित करता है जिसमें नगर की प्रमुख कार के में सम्मिलित होती है आपको बता दें कि पूरा कार्यक्रम महामूर्ख के इर्द-गिर्द रहता है और उसकी पोल पट्टी पर हास्य व्यंग पर उसने के साथ साथ नगर के अन्य गणमान्य लोगों के बाबत भी संस्था के रंग कर्मियों के पिटारे मैं बहुत कुछ होता है संस्था का पुरजोर प्रयास बुंदेली शैली में कार्यक्रम पर उसने पर रहता है इस अनूठे कार्यक्रम का आनंद लेने के लिए हजारों की संख्या में भीड़ जुटती है इसके अलावा बड़े जनप्रतिनिधि सांसद विधायक और स्थानीय प्रशासन और जिले के अधिकारी भी इस मंच की शोभा बढ़ाने का काम करते हैं इस वर्ष आयोजन 10 मार्च को आयोजित किया जाएगा बैठक में संस्था प्रबन्धक-अध्यक्ष  पुरुषोत्तम दास रिछारिया,नरोत्तम सोनकर, मिरकु महाराज,अभिषेक रिछारिया, मिर्दुल दांतरे, संजय सिंघल,कमलेश निरंजन विशाल गिरवासिया बंटी,राहुल राठौर,अतुल चतुर्वेदी,दुर्गेश कुशवाहा, पवन अग्रवाल छोटू टाईगर,सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision