Latest News

मंगलवार, 25 फ़रवरी 2020

पीआरबी द्वारा छूटे हुए बैग को बैग मालिक को लौटाया


विष्णु चंसौलिया।

पीआरबी कैलिया द्वारा छूटे हुए बैग को बैग मालिक को लौटाया गया

उरई ।पुलिस अधीक्षक जनपद जालौन डॉ0 सतीश कुमार के निर्देशन में पीआरवी 1603 थाना कैलिया द्वारा दिनांक 24/02/2020 को समय 14:48 बजे इवेंट 6562 द्वारा थाना कैलिया अन्तर्गत ग्राम इमलिया और फुलैना के बीच से कॉलर ने लावरिस बैग मिलने की सूचना दी ,उक्त सूचना पर पीआरवी द्वारा तत्काल मौके पर जाकर देखा तो एक बैग लावारिस पड़ा हुआ था, पीआरवी ने तत्काल कार्रवाही करते हुये बैग को अपनी सुपुर्दगी में लेकर चेक किया, तो उसमें 01 सोने की अंगूठी, 02 जोड़ी चाँदी की बीछिया, 01 मोबाइल फोन, चाँदी की तोड़िया एवं 1500 रूपये प्राप्त हुये । पीआरवी ने बैग से बरामद फोन से प्राप्त नम्बर पर सम्पर्क किया ,तो चंद्रपाल नि0 फुलैना ने बताया कि यह बैग मेरी पत्नी वंदना का है, जो कहीं छूट गया था । पीआरवी ने महिला के पति को मौके पर बुलाकर बैग उनके सुपुर्द किया। आस-पास के लोगों द्वारा जालौन पुलिस की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision