(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट) 06/02/2020 उरई ।5 फरवरी विकासखंड कुठौन्द की ग्राम पंचायत रामपुरा किरवाहाके निवर्तमान ग्राम प्रधान संतराम द्वारे को दहेज हत्या के आरोप में सजा पाए जाने से पृथ्वी प्रधान पद की सीट पर उपचुनाव हुआ जिसमें आज मतदाताओं द्वारा दिए गए जनादेश को से श्रीमती सरोज देवी को विजई घोषित किया गया दूसरा के अनुसार निर्धारित ग्राम पंचायतों के आम चुनाव अक्टूबर-नवंबर में प्रस्तावित है इसलिए उपरोक्त ग्राम पंचायत के चुनाव को महत्वपूर्ण माना गया था उक्त सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है चुनाव मैदान में कुल 5 प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव मैदान में कुल 5 प्रत्याशियों के पक्ष में कड़ा मुकाबला था
सभी प्रत्याशियों ने मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए पूरा जोर लगा दिया था गांव में नई सरकार के गठन को लेकर भारी गहमागहमी का माहौल रहा 3 फरवरी को शांतिपूर्ण रूप से प्रशासन की मुस्तैदी के बीच चुनाव संपन्न कराया गया जिसकी पुलिस सुरक्षा की बीच आज विकासखंड परिसर में निर्धारित समय प्रातः 8:00 बजे से मतगणना आरंभ हुई जिस में सर्वाधिक मत सरोज देवी पत्नी स्वर्गीय सर्वेश कुमार कुल 252 मत प्राप्त हुए उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी अजीत सिंह को कुल 14 मतों से पराजित कर प्रधान पद पर कब्जा कर लिया तीसरे पायदान पर सत्यपाल रहे उन्हें 117 मत पाकर अपनी किस्मत पर संतोष करना पड़ा शेष अन्य दो प्रत्याशियों को क्रमशः 59 और 33 मत पाकर मतदान के मतदाताओं के मताधिकार पर मजबूरी में संतोष व्यक्त करना पड़ा।
विजय ग्राम प्रधान को खंड विकास अधिकारी महिमा विद्यार्थी एवं निर्वाचन अधिकारी अधिशासी अभियंता लोक निर्माण खंड प्रथम अनिल कुमार ने प्रमाण पत्र सौंपा जीत का प्रमाणपत्र हासिल करने के बाद विजय प्रधान की आंखें डबडबा गई क्योंकि उनके पति सर्वेश कुमार जो ग्राम रोजगार सेवक के पद पर था बीते कुछ वर्ष पूर्व बीमारी के चलते उसका निधन हो गया था निर्वाचित प्रधान ने कहा कि पति के द्वारा मिले सेवा भाव के चलते पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ अपने पद का निर्वहन करूंगी खंड विकास अधिकारी ने भी उन्हें विकास कार ही पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें