(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट) 03/02/2020 जालौन। मां दुर्गा सेवा समिति के द्वारा माता के भक्तों ने 111 मीटर मां की लाल चुनरी तथा 151 की कलश यात्रा द्वारकाधीश मंदिर से कामाख्या देवी मंदिर तक पैदल मार्च करते हुए गाजे बाजो के साथ निकाली गई। डीजे की धुनों पर माता के भक्तों ने जमकर लगाए ठुमके। जगह जगह पर भक्तों के लिए माता के भक्तों द्वारा पेयजल आदि की व्यवस्था की गई तो वही जगह-जगह पर प्रशासन का तैनात। मां दुर्गा सेवा समिति के भक्तों द्वारा 111 मीटर मां की लाल चुनरी तथा 151 की कलश यात्रा पैदल मार्च गाजे-बाजे के साथ निकाली गई।
कलश यात्रा नगर के प्रसिद्ध मंदिर द्वारकाधीश मंदिर से महिलाओं के द्वारा 151 कलशों को धारण किया गया तो वही बच्चों तथा पुरुषों ने 111 मीटर मां की लाल चुनरी को हाथों में पकड़ कर गीतों को गाते हुए नगर के विभिन्न मार्गो से होते हुये कामाख्या देवी मंदिर पहुंचे और माता की चुनरी भेंट कर वापस अपने घर लौटे। माता के भक्तों द्वारा डीजे की धुनों पर जमकर नृत्य किया और माता के भक्तों द्वारा पेयजल आदि की व्यवस्था जगह जगह पर की गई। इसी के साथ जगह जगह पर भारी पुलिस बल तैनात रहा।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें