Latest News

गुरुवार, 6 फ़रवरी 2020

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी में कौन बनेगा नन्हा कलाम की प्रतियोगिता #PublicStatement


(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट) 06/02/2020 उरई. जिला विज्ञान क्लब जालौन एवं विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश के तत्वधान कौन बनेगा नन्हा कलाम 2019 नवप्रवर्तन प्रदर्शनी विज्ञान को जानो प्रतियोगिता का आयोजन गांधी इंटर कॉलेज में श्री श्री श्री पी के सिंह अपर जिलाधिकारी जालौन तथा विशिष्ट अतिथि आशुतोष चतुर्वेदी मुख्य कोषाधिकारी जालौन जिला विद्यालय निरीक्षक जालौन के दिशा निर्देशन में कौन बनेगा नन्हा कलाम 2019 की जिला स्तरीय तृतीय परीक्षा जिसमें लिखित परीक्षा प्रोजेक्टर परीक्षा हुआ वीडियो दिखाकर वैज्ञानिक घटना से संबंधित संबंधित मौखिक एवं नवाचार आत्मक विचार का मूल्यांकन किया गया आयोजित कार्यक्रम विज्ञान सबके लिए छात्रों में वैज्ञानिक सोच नवाचार पैदा करने के उद्देश्य से आयोजित है 


कार्यक्रम का संचालन विनय कुमार गुप्ता जिला समन्वयक कौन बनेगा नन्हा कलाम टीम सुश्री अर्चना त्रिपाठी श्री अनिल गुप्ता श्री शैलेंद्र कुमार रंजन उदयवीर सिंह प्रशांत कुमार रंजन के निर्देशन में परीक्षा संचालित की गई कक्ष निरीक्षक के रूप में श्री बृजेंद्र सिंह मनोज सचान आकांक्षा सिंह विजय कुमार सक्सेना नरेश चंद्र श्रीवास सुरेंद्र पांडे अतुल दीक्षित गौरव राज मोहित गुप्ता मिनी दुबे शिव कुमारी कुशवाहा अनिल पाल विक्रम सिंह गुलजार खान रणबीर सिंह रामेंद्र सिंह रघुवीर सिंह राजेंद्र गुप्ता आदि ने सहयोग प्रदान किया कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी महोदय द्वारा सर्वप्रथम विज्ञान शपथ दिलवाई गई वह बताया गया कि सभी छात्र छात्राएं विज्ञान के क्षेत्र में निरंतर प्रगति करें विज्ञान के सिद्धांतों व नियमों का पालन करें।


विज्ञान का उपयोग केवल मानव हित में करें वह दुरुपयोग को रोकने मानव जीवन को सरल व सुगम बनाएं पेड़ पौधों को अपनी संतान के समान प्यार करें पेयजल की स्रोतों को संरक्षित एवं शुद्ध रखें आदि विचार व्यक्त किए इसी क्रम में जनपद के मुख्य कोषाधिकारी श्री आशुतोष चतुर्वेदी ने विज्ञान को जानो योजना अंतर्गत जो क्रियात्मक मॉडल बनाए गए थे उनके बारे में छात्र-छात्राओं को विस्तार से बताया वह विज्ञान के क्षेत्र में सभी को आगे बढ़ने का आशीर्वाद प्रदान किया जिला विद्यालय निरीक्षक श्री भगवत पटेल ने नन्हा कलाम योजना की विस्तृत रूपरेखा के बारे में बताया कि जनपद जालौन के छात्र विज्ञान के क्षेत्र में प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर अपना परचम फहरा रहे हैं और बच्चों को छोटी-छोटी विज्ञान प्रयोग स्वयं करके देखने वाह रिसर्च के बारे में स्वयं पेपर तैयार करने की सलाह दी कार्यक्रम के अंत में श्री गांधी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ रवि शंकर अग्रवाल उपस्थित सभी साथियों का आभार व्यक्त कर धन्यवाद दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision