Latest News

गुरुवार, 6 फ़रवरी 2020

सपा एमएलसी के प्रयास से जनपद के किसानों को जल्द मिलेगा मुआवजा #PublicStatement


(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट) 06/02/2020 उरई (जालौन) जालौन में ओलावृष्टि के कारण 35 गांव के किसानों की फसल खराब हो गई थी, लेकिन अब उन किसानों के लिए शासन द्वारा राहत दी गई है l किसानों को जल्द से जल्द उनके खातों में दैवीय आपदा का पैसा पहुंच जाएगा इसके बारे में दैवीय आपदा प्रबंधन जांच समिति के सभापतित्व के सभापति रणविजय सिंह ने जानकारी दी उन्होंने सिंचाई विभाग के सर्किट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि जालौन में दिसंबर माह में बारिश और ओलावृष्टि के कारण 33 गांव के किसानों की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई थी ।इस दैवीय आपदा से राहत दिलाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा शासन से राहत मांगी थी ,लेकिन राहत पैकेज न मिलने पर झांसी ललितपुर जालौन की एमएलसी रमा निरंजन द्वारा अनशन की बात कही गई थी लेकिन जिला प्रशासन ने उन्हें अनशन न करने के लिए मना किया गया था जिसके बाद जालौन की जिलाधिकारी डा मन्नान अख्तर द्वारा लगातार प्रयास किया गया और उनके द्वारा मांगी गई 7.90 करोड रुपये की धनराशि को शासन द्वारा स्वीकृत कर दिया गया है उन्होंने बताया कि जल्द ही धनराशि किसानों के खातों में पहुंचा दी जाएगी जिससे किसानों को दैवीय आपदा से जो नुकसान हुआ है उसकी भरपाई की जा सके l पत्रकार वार्ता के दौरान एमएलसी रमा निरंजन  जिला पंचायत अध्यक्ष सुमन निरंजन, एमएलसी प्रतिनिधि डा आर पी सिंह ,के साथ साथजिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि देवेन्द्र सिंह उर्फ़ छुन्ना मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision