(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट) उरई।आज दिनांक 06.02.2020 को पुलिस अधीक्षक जालौन डॉ0 सतीश कुमार द्वारा थाना कदौरा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम हासा में हुई रामप्रसाद (उम्र 58 वर्ष) की हत्या के घटनास्थल का निरीक्षण कर आसपास के व्यक्तियों से इस घटना के संबंध में जानकारी की गई तथा घटना के जल्द से जल्द खुलासे हेतु संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गए ।घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रामप्रसाद रात्रि में लघुशंका के लिए उठा तो बाहर कुछ लोगों ने रामप्रसाद पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। परिजनों को सुबह उठने पर घटना की जानकारी हुई। परिजनों का कहना है कि हमारी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है। कदौरा पुलिस ने मामले को धारा 302 मे दर्ज कर लिया है। पुलिस अधीक्षक ने सीओ कालपी को घटना के शीघ्र पर्दाफाश कर अभियुक्तों को शीघ्र गिरफ्तारी की जाए।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें