(राजन बाजपेयी की रिपोर्ट) पाली (हरदोई) आज 14 फरवरी 2020 को नगर पाली के कासिम अली खां जनता इण्टर कॉलेज, में 14 फरवरी 2019 को जम्मू कश्मीर में स्थानांतरित हो रहे सी आर पी एफ जवानों के काफिले में पुलवामा हमले में सी आर पी एफ के शहीद हुए 40 जवानों को उनकी शहादत पर याद कर उनको भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य फुरकान खां ने उन शहीदों की आत्मशांति व उनके परिजनों इस असहनीय पीड़ा को सहन करने की शक्ति प्रदान करने हेतु दुआ मांगी। शहीदों को समर्पित करते हुए स्काउट मास्टर व कवि प्रशान्त कुमार"पी.के." ने नम आंखों से भावविभोर कर देने वाली कविता *बोलो वो सब कहाँ गए... और चालीस सहस्त्र हो जाते चार गर वार सामने से करते....* का पाठ किया व दो मिनट का मौन रखवाया।
तत्पश्चात शिक्षक जय किशोर बाजपेयी, अयूब व सोनू त्रिवेदी ने अपनी अपनी भावनाएं व्यक्त कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस अवसर जगरूप, श्यामवीर, रऊफ, वहीद, कमल, शहनवाज, मुकीम, अरविंद, देवेंद्र, हसन, मोहसिन, अयूब, रफाकत, आदर्श, अंकित,आदि समस्त शिक्षकगण के साथ साथ विद्यालय के छात्र/छात्राएं उपस्थित रहे।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें