Latest News

सोमवार, 3 फ़रवरी 2020

फोरलेन परियोजना प्रभावितों का आमरण अनशन क शुरू#Public Statement


(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट) 03/02/20 कालपी (जालौन) कालपी बाईपास फोरलेन सड़क चौड़ीकरण में अधिग्रहित भूमि के मुआवजे की मांग को लेकर 13 दिनों  से आंदोलन चल रहा था।मांगे पूरी न होने पर प्रभावितों के द्वारा कालपी हाईवे किनारे आमरण अनशन शुरू कर दिया है। प्रभावितों ने चेतावनी दी है कि जब तक हम लोगों की मांगों को राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारी पूरी नहीं करेंगे तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा।

उल्लेखनीय हो कि झाँसी-कानपुर फोरलेन सड़क चौड़ीकरण परियोजना में कालपी खास तथा आलमपुर मौजे के सड़क किनारे भूमि का अधिग्रहण करने की कार्यवाही पूरी हो चुकी है। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा आलमपुर मौजे के हितवद्ध व्यक्तियों का प्रतिकार अदा कर दिया गया है। लेकिन कालपी खास के 51 प्रभावित व्यक्तियों का प्रतिकर लटका दिया गया है।

 उससे नाराज प्रभावितों ने बीती 23 जनवरी से हाइवे किनारे एमएसवी इंटर कॉलेज के पास अनशन पर बैठे हैं। परियोजना प्रभावित संघर्ष समिति के बैनर तले अध्यक्ष डॉ. बनारसीदास विश्नोई के नेतृत्व में चल रहे आंदोलन को लेकर एन.एच.ए.आई के अफसर अनदेखी कर रहे हैं। एसडीएम सहित  कई अफसर बीते दिनों के दौरान अनशन स्थल पर पहुंचकर लोगों को समझाते रहे। सोमवार को हितवद्ध डॉ. मोहम्मद अयूब राइन, इश्तेयाक अहमद, नासिर हसन, नंदलाल, एनुल आदि लोग अनशन पर बैठ गए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision