Latest News

सोमवार, 10 फ़रवरी 2020

उरई पुलिस के हत्थे चढ़ा माल सहित चोर#Public Statement



(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट) 10/02/2020  उरई । उरई मे एक हफ्ते पहले शादी में गए मकान मालिक के घर से  चोर ने घर में रखा जेवर व नकदी पर हाथ साफ कर दिया था।आज उरई पुलिस ने उक्त  चोर को नकदी एवं जेवर सहित गिरफ्तार कर लिया। बरामद माल एवं नकदी की कीमत पांच लाख रुपए की है। पुलिस अधीक्षक डा. सतीश कुमार ने पत्रकारों को बताया कि पिछले 4 फरवरी को ज्ञानेश ज्योति निवासी हजारीपुरा उरई अपने मामा के लड़के की शादी में बाहर गए हुए थे। रात में अभियुक्त मो0 शरीफ पुत्र मो0रशीद नि0 हजारीपुरा, उरई ने सूने घर का फायदा उठाकर उनके घर से जेवर व नकदी की चोरी कर ली थी, जिसका मुकदमा कोतवाली उरई मे दर्ज किया गया था।

आज कोतवाली प्रभारी शिव गोपाल वर्मा, उप निरीक्षक मंसूरी अंसारी, योगेश पाठक, विनोद कुमार द्विवेदी ने पुलिस बल के साथ झांसी कानपुर हाईवे से  अपराधी मो0 शरीफ को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त के पास से पुलिस को सोने, चाँदी के जेवर तथा एक लाख से ऊपर की नकदी बरामद हुई, जिसकी कुल कीमत पांच लाख रुपए है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अभियुक्त ने उधारी चुकाने की नियत से चोरी की थी। पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीम को पांच हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है।।  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision