Latest News

शुक्रवार, 7 फ़रवरी 2020

मतदाता जागरूकता अभियान की सफलता को लेकर डीआईओएस को सम्मानित किया गया#Public Statement


(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट) 07/02/2020 उरई।लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 में जनपद जालौन द्वारा जिलाधिकारी महोदय डॉक्टर मन्नान अख्तर  के नेतृत्व एवं श्री भगवत पटेल जिला विद्यालय निरीक्षक के कुशल प्रबंधन व डाo गिरीश कुमार श्रीवास्तव एवं अरविन्द कुमार क0स0 कार्या0 जि0वि0नि0 के द्वारा सुनियोजित ढंग से मतदाता जागरूकता अभियान के क्रियान्वयन के कारण प्रदेश स्तर पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए उत्तर प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा स्वीप योजना के क्षेत्र में उल्लेखनीय, उत्कर्ष एवं अभिनव कार्य के लिए राज्य स्तरीय विशेष पुरस्कार प्रदान किया गया।

चूकि  राष्ट्रीय मतदाता दिवस में जिला विद्यालय निरीक्षक / स्वीप प्रभारी भगवत पटेल पुरस्कार लेने हेतु उपस्थित नहीं हो पाये थे फ़लस्वरुप राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं मूमेंटो जिलाधिकारी महोदय को भेजकर प्राप्त करने के लिए निर्देशित किया था जिसको जिलाधिकारी महोदय से भगवत पटेल जिला विद्यालय निरीक्षक स्वीप कोडिनेटर डा गिरीश  कुमार श्रीवास्तव एवं अरविंद कुमार क0स0 कार्याo जि0वि0नि0 के द्वारा आज दिनांक 6.02.2020 को मतदाता जागरूकता अभियान का राज्य स्तरीय विशेष पुरस्कार प्राप्त किया गया

 जिलाधिकारी महोदय द्वारा जनपद की पूरी टीम को बधाई देते हुए मतदाता जागरूकता अभियान के कुशल प्रबंधन की सराहना की तथा जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा अपनी समस्त टीम की सराहना करते हुए जिलाधिकारी महोदय का धन्यवाद  ज्ञापित करते हुए हम सबको अच्छा कार्य करने के लिए मौका देने के लिए जिलाधिकारी महोदय का आभार व्यक्त किया जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा जनपद में बहुत सारे अभिनव कार्यक्रम में समस्त सहयोगी अधिकारी / कर्मचारियों का आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित  किया तथा पुरस्कार अपने समस्त टीम को समर्पित किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision