(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट) 08-02-2020 जालौन। नगर के बंगरा रोड में सब्जी मंडी में दो गुटों में शराब के नशे में आपस में मारपीट हो गयी। इसी के साथ पुलिस को मोबाइल फोन से फर्जी लूट की सूचना भी दी गई। जिस पर मौके पर पहुंचकर पहुंची पुलिस जांच के दौरान सूचना फर्जी होने पर पुलिस ने सात युवकों को पकड़कर कोतवाली में बंद किया। शुक्रवार की रात्रि में बंगरा रोड थोक सब्जी मंडी से पुलिस को सूचना दी गई कि उसके साथ लूट की गई है। आनन-फानन मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की तो पता चला आसिफ जवाहर नगर लोनी गाजियाबाद ने फर्जी सूचना दी है। पुलिस ने जांच पड़ताल की तो चला कि लोडिंग के बाद में आसिफ, सोनू खदौली आगरा, पवन शामद तथा दूसरा पक्ष फिरोज, नंदू, गोपाल के बीच मटर को लेकर विवाद हो गया है तथा शराब के नशे में उनमें आपस में गाली-गलौज व मारपीट हो गई थी जिस पर पुलिस ने फर्जी सूचना देने वाले सभी लोगों को पकड़ कर कोतवाली में बंद कर चालान किया।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें