Latest News

सोमवार, 17 फ़रवरी 2020

मनोज शुक्ला बने अलायंस क्लब के जिला गवर्नर#Public Statement


(सागर अवस्थी की रिपोर्ट) 17/02/2020 कानपुर: एलायंस क्लब के  मनोज शुक्ला बने जिला गवर्नर जिला गवर्नर सुषमा बाजपेई की अध्यक्षता मे धन्कुट्टी सभागार मे चुनाव सम्पन्न हुऐ मुख्य अतिथि डा पी एन मिश्रा इंटरनेशनल कमेटी चेयरमैन ,ए एस अग्रवाल इंटरनेशनल चीफ क्वार्डिनेटर,अरुण शर्मा, उपस्थित रहे अलायंस क्लब के कार्य करने का तरीका व उनके उद्देश्य के बारे मे डा पी एन मिश्रा ने जानकारी देते हुए कहा हम सभी वर्ष परयंत सामाजिक सेवाकार्य जैसे शिक्षा, रोजगार, पर्यावरण, स्वच्छता, सामूहिक कन्या विवाह जैसे कार्य हमारी सस्था का मुख्य उद्देश्य है इस दिशा पर पिछले दस वर्षो से अनवरत सेवायें दी जा रही हैं ए एस अग्रवाल ने पद भार की शपथ दिलाई मंडलाधीश सुषमा बाजपेई ने आभार ब्यक्त किया इस अवसर पर रचना मिश्रा, डा कटियार, डा अंकिता सिहं ,वंदना मिश्रा, प्रमोद बाजपेई ,मनीषा मिश्रा, सुषमा दिक्षित,रचना सिहं, छाया तिवारी, सुनीता अवस्थी, नीलम गुप्ता ,विकास गुप्ता, संजू गुप्ता, अर्चना तिवारी ,योगेंद्र त्रिपाठी ,महेंद्र त्रिपाठी ,संजय शुक्ला, उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision